कामयाबी के सात अनमोल वाक्य
सफलता
पाने के लिये अच्छी प्लानिंग करने की जरुरत होती है और उसे जमीनी स्तर पर लागू भी
करना होगा, अगर आप ऐसा करते हैं तो जिंदगी में जरुर कामयाब होंगे l
पहेली वात तो ये है कि आपको हर परिस्थिति में खुश रहना सीखना
चाहिय और आगे बढने के बारे में सोचना चाहिय क्योंकि अगर आप दुखी और निराश रहेंगे
तो आगे नहीं पाएंगे l
2-
मैं
खुद को बहुत प्यार करता हूँ :
दूसरी वात ये है कि आप खुद से प्यार करना सीखिए और ये मानिए कि
आप में वो सब करने की ताकत जो बाकि सफल शख्स करते हैं l
3-
मैं
योजना के अनुसार काम कर रहा हूँ काम :
माना जाता है कि हर सफल व्यक्ति कोई भी काम योजना बनाकर करता है,
इसके आलावा कामयाव इन्सान सिर्फ योजना नहीं बनाता है, सही तरीके से जमीनी स्तर पर
लागू भी करता है l
4-
अपने
लक्ष को जरुर करूँगा हासिल:
अगर आप जिन्दगी में सफल बनना चाहते हैं तो आपको इस बात पर
विश्वास जरुर होना चाहिय कि आप एक दिन सफल जरुर होंगे l
5-
सफलता
का पूरा क्रेडिट खुद लेने से बचे:
अच्छा लीडर बही होता है जो कामयाबी का पूरा क्रेडिट सिर्फ खुद
नहीं लेता बल्कि अपनी पूरी टीम को देता हैं, ऐसा करने से आपको लोगों का फरपूर
समर्थन मिलेगा l
6-
अनुशासन
योजना के अनुसार काम कर रहा हूँ काम :
माना जाता है कि हर सफल व्यक्ति कोई भी काम योजना बनाकर करता है, इसके आलावा कामयाव इन्सान सिर्फ योजना नहीं बनाता है, सही तरीके से जमीनी स्तर पर लागू भी करता है l
Comments
Post a Comment