कुछ आदतें जो दिखाती हैं कि आप डरपोक हैं?


 

  1. सच न बोलना – अगर आपके अन्दर सच वोलने की सकती नहीं है तो आप डरपोक हो सकते हैं l
  2. माफी न मांगना – अगर आपको अपनी गलती महसूस होने के बाद भी माफी मांगनी नहीं आती है, तो आप डरपोक हैं l यह कमजोरी लोगों की सबसे बड़ी निशानी है l
  3. सच से भागना – अगर आप सच से भाग रहे हैं तो आप अन्दर से काभी डरपोक होते हैं l
  4. खुद को विक्टिम मानना – अगर आपको लगता है की सभी लोग आपके दुश्मन हैं और आपके साथ हमेशा गलत होता है, तो आप अन्दर से काफी ज्यादा कमजोर हैं l
  5. जबूत लोगों के सामने न बोलना – अगर आपको मजबूत लोगों के सामने बोलने में परेशानी होती है, तो आपके अंदर काभी डर भरा हुआ है l
  6. चुनौतियों से डरना – यदि आप चुनौतियों डीके सामना करने से दूर भागतें हैं, तो आप डरें हुये हैं l
  7. गलती दूसरों पर डालना – अगर आपको अपनी गलती दूसरों पर थोपने की आदत है, तो आप डरपोक हैं l

Comments

Popular posts from this blog

We make money from PPC

How do I earn Rs 30,000 per month from home?

Work from Home